जीरन: जीरन में सड़क हादसे के विरोध में परिजनों ने रेवली देवली में किया चक्काजाम
Jiran, Neemuch | Nov 17, 2025 जीरन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के मृतक कारू लाल सेन के परिजनों ने सोमवार को दोपहर 1 बजे करीब रेवली देवली गांव के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित रहा। परिजनों ने जीरन पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने और आरोपी कार चालक को तुरंत गिरफ्तार न करने के आरोप लगाए। हादसा 11 नवंबर को फोफलिया-हरवार के बीच हुआ था, जब एक तेज रफ्तार कार ने प्