सल्ट: नव निर्वाचित ग्राम प्रधान घन्याल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सल्ट विधायक को समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा
Sult, Almora | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत घन्याल की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भगवती देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक से भैंट की।तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान ने मंगलवार 5: 30 बजे के आसपास जानकारी दी है।कि विधायक कार्यालय सल्ट में विधायक महेश जीना से मुलाकात की।इस दौरान उन्हें समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा।