पोड़ी उपरोड़ा: पोंडी-उपरोड़ा में लोक संस्कृति की झलक, दर्रापारा व कपूबाहरा टीम जिला स्तरीय करमा महोत्सव के लिए चयनित
ग्राम पंचायत पोंड़ी- उपरोड़ा के मरकीथान प्रांगण में जनपद स्तरीय करमा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस पारंपरिक आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की कुल 7 टीमों ने भाग लिया और अपनी-अपनी करमा नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।निर्णायक मंडल ने नृत्य की ताल, लय, समूह समन्वय और पारंपरिक वेशभूषा के आधार पर दर्रापारा एवं कपूबाहरा