हरदा: सरदार पटेल की जयंती पर हरदा और टिमरनी में हज़ारों युवाओं ने निकाली सरदार 150 यूनिटी मार्च पदयात्रा
Harda, Harda | Nov 10, 2025 हरदा में केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 'माय भारत' (MY Bharat) के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'सरदार 150 यूनिटी मार्च (पदयात्रा)' निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं में देशभक्ति, एकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना है।