बालोद: यूपी में ट्रेलर से टकराई अर्जुदा की बस, दुर्ग के ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत, 9 घायल
Balod, Balod | Sep 16, 2025 अर्जुदा से निकली लग्जरी स्लीपर बस उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ओवरटेक के दौरान ट्रेलर से टकरा गई। हादसा सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर क्रॉसिंग के पास हुआ। दुर्घटना में दुर्ग निवासी बस ड्राइवर दीपक राजपूत (45), आशा भावल (40), रेखा (55) और गुलाब साहू (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 यात्री घायल हो गए।