नौगांव: मुड़वारा में नकली खाद पैकिंग करते पकड़ा, 300 बोरियां बरामद
नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़वारा में मुखवरी की सूचना पर नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे सहित मुख्य कृषि अधिकारी के द्वारा एक घर से नकली खाद पैकिंग करते हुए और 300 बोरियां खली और 240 बोरियों में खाद जप्त किया है अवैध खाद मैं चार लोगों पर नौगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है यह करवाई 5 नवंबर को सुबह 10:00 बजे की गई है