नकुड: दौलतपुर घाट पर हरियाणा के लोगों द्वारा खनन करने का यूपी के लोगों ने किया विरोध, रोका
रविवार को गंगोह के दौलपुर घाट पर हरियाणा राज्य के लोगो द्वारा खनन करने की सुचना पर ग्रामीण इकठ्ठे होकर पहुंचे l ग्रामीणों ने बिरोध जताते हुए हरियाणा राज्य के लोगो को यूपी की सीमा मे खनन करने से रोका और कहा की हरियाणा राज्य की सीमा मे खनन करें l