शाजापुर। गुरुवार को शाम 5:00 बजे जिला शिक्षा केन्द्र ने एफएलएन गतिविधियों में पाई गई कमियों और बच्चों के सीखने के स्तर में गिरावट को गंभीर मानते हुए तीन जनशिक्षकों को कारण-बताओ सूचना पत्र जारी किया है। बैरछा के जनशिक्षक संजय सक्सेना, गुलाना के दिलीप कुम्भकार और दुधाना के राजाराम मालवीय से तीन दिवस में बीआरसी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।