सुंदरनगर के ग्रामीण राजस्व अधिकारी जडोल पर चुनीलाल निवासी ठारु जडोल द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर जाने का आरोप लगाते हुए sdm सुंदरनगर को शिकायत पत्र दिया है।चुनीलाल ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि जब वह राजस्व कार्यालय जडोल में जमीन की वेरिफिकेशन करवाने गया तो अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर जाने को कहा।