खलीलाबाद: तेनुहारी दोयम गांव के करौता नहर में डॉल्फिन जैसी दिखने वाली मछली देखी गई, भारी संख्या में ग्रामीण नजर आए
खलीलाबाद तेनुहारी दोयम करौता गांव के नहर में मंगलवार की दोपहर 12:00 देखी गई डॉल्फिन जैसी दिखने वाली मछली।वहीं मछली को देखने के लिए भारी संख्या में नजर आए ग्रामीण। ग्रामीणों की माने तो यह मछली पिछले तीन दिनों से नहर में तैर रही है।लेकिन अभी तक इस मछली के प्रजाति की पुष्टि नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया मछली डॉल्फिन के बच्चे की तरह देखने में लग रही है।