पंधाना: सूक्ता नगर के प्राथमिक विद्यालय में निकली नागिन, बच्चों ने देखा तो डर के मारे भागे
सूक्ता नगर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर 1 बजे के लगभग चेनल गेट से होते हुए दरवाजे के पास से नागिन स्कूल कक्ष में घुसने लगी कक्ष में बैठे बच्चों ने नागिन को देखते ही दूसरे दरवाजे से बाहर निकले स्कूल शिक्षक ने स्नेक कैचर मुबारिक को बुलवाया तब तक नागिन पुस्तकों के नीचे घुस गई पुस्तकों को हटा कर स्नेक कैचर ने नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया है