जैतहरी: वार्ड 13 में नालियों की सफाई और मलबा उठाने का कार्य जारी
जैतहरी। नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 13 स्थित संत रविदास चौक से राजेंद्रग्राम रोड तक नालियों की सफाई कार्य कराया गया। लंबे समय से जमा मलवा व गंदगी को मजदूरों की मदद से निकालकर ट्रैक्टर–ट्रॉली के माध्यम से उठाव किया गया।