गलियाकोट: नाड़ाफला में अवैध खनन के मामले में 350 टन क्वार्ट्ज किया गया जब्त
नाड़ाफला में अवैध खनन, 350 टन क्वार्ट्ज जब्त लिखतिया के नाडाफला में अवैध क्वार्ट्ज खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर विभाग से कार्यवाही की। इसमें खनिज अभियंता एससी अग्रवाल ने गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया कि 19 नवंबर को दूरभाष पर तहसीलदार गलियाकोट से सूचना प्राप्त होने पर कार्यालय के फिल्ड स्टाफ ने ग्राम लिखतिया में मौके पर पहुंच क