नगऊखेड़ी गांव के पास व्यापारी से हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शाढ़ौरा निवासी राजा भदौरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अन्य साथियों के नाम शिवा उर्फ शिवकुमार रघुवंशी निवासी बारमहू जसरथ उर्फ सोनू मीना निवासी केशोपुर, गोलू उर्फ राहुल मीना निवासी उमरिया चक्क बताये है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।