कटघोरा: दर्री डेम पर बुजुर्ग महिला की ज़िंदगी बची, टीआई और 112 की तत्परता से टला बड़ा हादसा
Katghora, Korba | Nov 10, 2025 दर्री डेम के पास एक उम्रदराज़ महिला के संदिग्ध रूप से घूमते देख लोगों में चिंता फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही शाम हुई, महिला डेम के नीचे उतरने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 पर कॉल किया और सूचना दर्री पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे टीआई दर्री और 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को डूबने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वह पूरी