सागर: गढ़पहरा फोरलेन निर्माणाधीन ब्रिज पर संकेतक न होने से हादसों का सिलसिला जारी, आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त
Sagar, Sagar | Dec 2, 2025 कैंट थाना क्षेत्र के गढ़पहरा स्थित फोरलेन मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी लगातार हादसों को दावत दे रही है। निर्माण कंपनी द्वारा डायवर्जन मार्ग पर उचित संकेतक नहीं लगाए जाने से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे एक कार सीधे निर्माणाधीन ब्रिज पर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। और क्षतिग्रस्त हो गई।