जगदीशपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र के मुरहन मोहनपुर निवासी का आरोप, गांव के लोगों ने चाकूबाजी कर श्राद्ध कर्म में डाली बाधा
भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र के मुरहन मोहनपुर गनौरा के रहने वाले जैन पासवान ने गांव के ही कुछ लोगों पर मां के श्राद्ध कर्म में बाधा डालने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि आरोपियों ने चाकू बाजी कर उनके बेटे को जख्मी कर दिया उसने यह भी बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार संग फोटो भी वायरल करता है मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार