राजपुर: राजनडीह गांव में 15 भूमिहीनों ने 40 वर्षों बाद भूमि कब्जा न मिलने पर सीओ से लगाई गुहार
Rajpur, Rohtas | Dec 2, 2025 राजपूत थाना क्षेत्र के रजनडीह गांव में 15 भूमिहीनों को 40 वर्षों से बंदोबस्त का भूमि पर कब्जा नहीं मिला मंगलवार को 3:00 बजे सीओ ने बताया कि स्थल निरीक्षण करने के बाद में कुछ कही जा सकती है।