पन्ना: विश्रामगंज के सिरस्वाहा गांव में निकला काला नाग, मचा हड़कंप, सर्पमित्र व वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
Panna, Panna | Sep 17, 2025 उत्तर वन मंडल पन्ना के विश्रामगंज परिक्षेत्र अंतर्गत सिरस्वाहा गाँव में आज एक काला नाग (ब्लैक कोबरा) देखे जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और सावधानीपूर्वक सर्प का सफल रेस्क्यू कर जंगल की ओर सुरक्षित छोड़ दिया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी विषैले या अविषैले सर्प को देखकर घबराएँ नहीं।