नारायणपुर: ओरछा–आदेर मार्ग से लंका तक सड़क कनेक्टिविटी बहाल, नारायणपुर पुलिस ने खोला नया सुरक्षा कैंप
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में नारायणपुर पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए ओरछा–आदेर मार्ग से बेदरे (जिला बीजापुर) बॉर्डर तक महत्वपूर्ण सड़क कनेक्टिविटी बहाल कर दी है। इंद्रावती नदी किनारे बसे अतिदुर्गम गांव लंका में नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप की स्थापना से 30 से अधिक गांवों के हजारों लोगों के लिए विकास की संभावनाएं तेज हो गई हैं।