बारा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
Bara, Allahabad | Sep 17, 2025 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वांं जन्मदिन आज बुधवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा और स्वच्छता के अनूठे संगम के रूप में मनाया गया। सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र का वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भर गया था। विधायक बारा डॉ. वाचस्पति स्वयं झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर की सफाई कर एवं केक काटकर मनाया।