घुवारा: ग्राम डोंगरपुर में बमनौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी लाखन सिंह फरार
थाना बमनौरा पुलिस ने ग्राम डोंगरपुर में अवैध शराब संग्रह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 पेटी, करीब 180 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस को भ्रमण के दौरान सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने एक बाड़े में टीन शेड के नीचे भूसे में छिपाई गई शराब जब्त की। बरामद माल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है। अवैध शराब प्रकरण में मुख्य आरोपी लाखन सिंह पायक फरार है।