ब्रह्मपुर: ब्रह्मपुर में ज्वेलरी दुकान में चोरी के प्रयास की छानबीन, कैमरे में कैद हुई चार संदिग्धों की गतिविधि
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में मंगलवार और गुरुवार की मध्यरात्रि हरिओम ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास किया गया था। पुलिस की तफ्तीश में यह सामने निकलकर आया है कि चोरी का प्रयास हुआ है लेकिन लॉकर मजबूत होने के कारण चोर उसे तोड़ नहीं सके जिससे चोरी नहीं हुई। गुरुवार की सुबह पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।