परिहार: समस्तीपुर परिवहन विभाग में लापरवाही उजागर, सीतामढ़ी के वाहन मालिक परेशान
समस्तीपुर परिवहन विभाग की लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है। सीतामढ़ी के कनहवां निवासी मोहम्मद जफर अहमद की वैगनआर (BR06AG-4551) पर ऑनलाइन चालान समस्तीपुर से काट दिया गया, जबकि उनकी गाड़ी कभी समस्तीपुर गई ही नहीं। जांच में पता चला कि नियम तोड़ने वाली समस्तीपुर की एक ऑल्टो (BR06AG-4561) थी, लेकिन गलती से उसका चालान वैगनआर नंबर पर दर्ज कर दिया गया। गलत चालान