बलरामपुर: डीएम ने आरबीएसके टीमों की समीक्षा कर दिए निर्देश, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को और प्रभावी बनाने पर दिया जोर
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जनपद में कार्यरत टीमों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, रेफरल, उपचार और फॉलोअप की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और इसे और प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।