नाला: श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी जारी
Nala, Jamtara | Nov 6, 2025 |नाला नेताजी स्टेडियम (कालीपाथर)में श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा भागवत महायज्ञ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है |इस 9 दिवसीय अनुष्ठान को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी की जा रही है| इस संबंध में व्यवस्थापक डॉक्टर राधानाथ मंडल ने गुरुवार अपराह्न 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बांग्ला 8 चैत्र को भव्य कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ होगा