महसी: कृषि बीज इकाई शिवपुर पर गेहूं के बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली कमान
शिवपुर ब्लॉक परिसर स्थित कृषि बीज इकाई केंद्र पर गेहूं की बीज लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था खराब न हो इसके लिए पुलिस बल ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था की कमान संभाली। किसान कतारों में घंटों खड़े होकर बीज लिया। कुछ किसान बिना बीज लिए वापस लौटे। बीज वितरण प्रभारी अरविन्द ने बताया कि दो सौ किसानों को टोकन वितरित कर बीज दी गई है।