मझौली: कुसमी थाना के कोडार पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, लोग बाल-बाल बचे
Majhauli, Sidhi | Nov 28, 2025 सीधी जिले के कुसमी थाना के कोडार पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवाल से टकराई बाल बाल बचे लोग बड़ी घटना होने से पहले बताया गया कि कार चालक शराब के नशे में था जो काफी स्पीड गति होने के कारण कार कंट्रोल नहीं कर पाया यह कार रीवा जिले की बताई जा रही है जहां पुलिस ने चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया चल रहा इलाज शुक्रवार 5: बजे की है घटना।