नामकुम: स्टेशन रोड स्थित हूच्च बार एवं लॉन्च पर कोटपा अधिनियम उल्लंघन में ₹63 हजार का जुर्माना
Namkum, Ranchi | Nov 9, 2025 स्टेशन रोड स्थित हूच्च बार एवं लॉन्च पर रविवार शाम करीब पांच बजे कोटपा अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में 63 हजार जुर्माना वसूला गया। स्टेशन रोड स्थित हूच्च बार एंड लॉन्ज में अधिसूचना जारी होने के उपरांत भी धड़ल्ले से नियम को ताक पर रखते हुए लोगों को समूह में हुका, धूम्रपान का सेवन करते पाया गया। बार में मौजूद लोगों और संचालक पर कुल 63 हजार का जुर्माना वसूला गया