राजमहल: राजमहल में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर की पूजा-अर्चना
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। हर साल की तरह इस बार भी राजमहल सूर्य देव घाट,गुदारा घाट,काली घाट और बजरंग घाट सहित सभी प्रमुख घाटों में श्रद्धालु पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया।