लालगंज: लालगंज पुलिस ने 100 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 2084 लीटर अवैध कच्ची देशी का विनष्टीकरण किया
लालगंज थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे 100 आबकारी अधिनियम के मामलों से संबंधित 2084 लीटर अवैध कच्ची का विनष्टीकरण किया। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण के आदेश के उपरांत तहसीलदार दीक्षा पांडे, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई।