जहानाबाद: बुधन बीघा गांव में लड़की पसंद न आने पर शादी से इनकार, अगुआ ने युवक और मां को मारपीट कर किया घायल
जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र के बुधन बीघा गांव में लड़की पसंद नहीं आने पर शादी से इंकार करने पर युवक राकेश कुमार और उसकी मां श्यामणि देवी को अगुआ द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में घायल के परिजनों ने मंगलवार दिन में करीब 2 बजे पूरा घटनाक्रम बतलाया।