बानो: बडकेतुंगा में सड़क निर्माण की समस्या पर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक, समाधान का निर्णय
Bano, Simdega | Nov 3, 2025 बड़केतुंगा में सड़क निर्माण को लेकर आ रही अड़चन को देखते हुए बड़केतुंगा के छब्बील बगीचा में मुखिया संदीप मुंडा की अध्यक्षता में बडकेतुंगा,बरसलोया,छोट केतुंगा आदि ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में खाता नंबर 742 के जमीन पर पौधा रोपण के कारण सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया तथा समस्या के हल हेतु गहन विचार विर्मश कर सड़क न