खंडवा नगर: तीन पुलिया और बीच के लिए पाइल बोरिंग का काम शुरू, रास्ता बंद किया गया
तीन पुलिया ओवर ब्रिज के लिए इन दिनों पाइल बोरिंग का काम चल रहा है। वहीं, तीन पुलिया से सूरजकुंड की ओर जाने वाले रोड की पहलवान शाह बाबा के पास कनेक्टिंग पुलिया भी शनिवार को तोड़ दी गई। यहां नई पुलिया और रोड का निर्माण किया जाना है। इस पुलिया के तोड़ने से एक बार फिर सूरजकुंड की ओर से आनंद नगर, बड़ाबम की ओर जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ ही शहर के ए