बलिया: अकोंही गांव के ईंट भट्ठे से 18 मजदूरों को मुक्त कराया गया, संभल जिले के लिए किया गया रवाना
Ballia, Ballia | Nov 29, 2025 AHT थाना बलिया पुलिस ने बांसडीह थाना क्षेत्र के अकोंही गांव स्थित राजू मिश्रा के ईंट भट्ठे पर अभियान चलाकर 18 मजदूरों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई शनिवार की पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह की देखरेख में की गई।