पीपलखूंट: घंटाली थाना क्षेत्र के पीपल्दा काकरवा में संदिग्ध हालात में युवक की लाश मिली, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
घंटाली थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्दा काकरवा में बुधवार को शाम 5 बजे एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घाटे के ऊपर पड़ी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी सोहनलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हालात का मौका मुआयना लिया। मृतक युवक के पास एक बाइक (RJ 35 SN 6389, प्रतापगढ़ पासिंग भी खड़ी मिली, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली।