मधुपुर: राजबाड़ी रोड स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अभिनव जल-शुद्धिकरण मशीन का शुभारंभ किया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित कार्यालय में देश की पहली अभिनव जल-शुद्धिकरण मशीन “एक्वाक्ट” का शुभारंभ किया। यह मशीन झारखंड में विकसित एक अनोखा नवाचार है, जिसे स्थानीय कंपनी के एंड टीए एंटरप्राइजेज द्वारा बनाया गया है। कंपनी के साझेदार नजीश हुसैन और खुर्शीद आलम ने बताया कि मशीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता और दोहरी ऊर्जा प्रणाली (सौर