नवाबगंज: थाना जहांगीराबाद ने खोए हुए 02 मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया
बाराबंकी में आवेदक राजेश कुमार पुत्र राम मनोहरलाला निवासी ग्राम शाहपुर भीखा थाना मसौली जनपद बाराबंकी व सुग्रीव पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम मदारपुर थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दिया गया। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल की मदद खोये हुए 02 मोबाइल फोन को बरामद किया।