लालगंज: हरबरा करौदिया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से धान की खलिहान में लगी आग, 11 बीघा की धान की फसल जलकर राख
हलिया के हरबरा करौंदिया गांव में गुरुवार शुक्रवार भोर करीब 4:30 बजे किसान के खलिहान में रखा 11 बीघा धान की फसल में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे उठती देख मौके पर जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। किसान भगवती प्रसाद पांडे के खलिहान में थ्रेसरिंन के लिए 11 बीघा धान की फसल रखी थी की बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।