निघासन: घर से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नानक नगर में शव मिलने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के नानक नगर वार्ड से करीब पांच दिन से लापता चल रहे 35 वर्षीय बाबूराम का शव आज रविवार को तालाब के किनारे स्थित गन्ने के खेत से बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोस के चार युवकों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है।