कांकेर: कांकेर वनमंडल के बनोली में बीएमसी समितियों की औषधीय पौधों की खोज यात्रा संपन्न, जड़ी-बूटियों व जैव विविधता पर हुई चर्चा
Kanker, Kanker | Nov 9, 2025 कांकेर वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोरर में उप परिक्षेत्र हाटकर्रा के परिसर बनोली में बीएमसी समितियों की औषधीय पौधों की खोज यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी रौनक गोयल, उप वनमंडलाधिकारी कोरर जसवीर सिंह मरावी, तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी बी.एस. सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।