लालगंज: सरेनी विकासखंड के रनापुर में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल, ग्रामीण बोले- 'सुनवाई नहीं, सिर्फ कागज़ी योजनाएँ'
26 नवंबर 2025 बुधवार 3:30 बजे सरेनी विकासखंड के रनापुर में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल, ग्रामीण बोले– “सुनवाई नहीं, सिर्फ कागज़ी योजनाएँ” सरकार ग्रामीण विकास की बड़ी योजनाओं—जैसे स्वच्छ भारत मिशन और ग्राम सड़क योजना—पर अरबों रुपये खर्च करने का दावा कर रही है, लेकिन सरेनी विकासखंड के ग्राम रनापुर में इन योजनाओं की हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती नजर आ रही है