रावतसर: रावतसर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी मामले में करीब 6 साल से फरार इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रावतसर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी मामले में करीब 6 साल से फरार ईमानी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने मय टीम ईजाज अहमद उर्फ ईजाज मोहम्मद पुत्र रज्जाक हाजी उर्फ जाकी उर्फ जाकिर निवासी ढाणी चक रोही 11 आरपी लखूवाली को गिरफ्तार किया है अभियुक्त पर ₹5000 का इनाम घोषित था।