छतरपुर नगर: यातायात थाने के बाहर मॉडिफाई साइलेंसर पर रोलर चलाकर की गई कार्रवाई
छतरपुर के यातायात थाने के बाहर मॉडिफाई साइलेंसर पर आज यातायात थाना पुलिस के द्वारा 27 सितंबर दोपहर 1:00 बजे रोलर चलाकर कार्रवाई की गई है। यातायात थाना पुलिस ने 20 मोडिफाइड साइलेंसर पर रोलर चलाकर कार्रवाई की है।