निवाड़ी: घटिया निर्माण पर नगर परिषद सख्त, उपयंत्री ने ठेकेदार को नोटिस थमाया, गुणवत्ताहीन निर्माण तोड़ने के निर्देश
Niwari, Niwari | Nov 9, 2025 निरीक्षण के दौरान उपयंत्री ने पाया कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया है। सूत्रकार बाबू जी के घर के पास बनाई जा रही नाली में डस्ट का अत्यधिक उपयोग किया गया है, जिससे प्रयुक्त कंक्रीट की स्ट्रेंथ एम-20 ग्रेड की नहीं पाई गई। उपयंत्री के अनुसार, नाली की दीवार पर सामान्य रूप से हथौड़ा गिराने पर ही दीवार टूट रही थी