अमरपुर: अमरपुर में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में भिड़ंत, 15 घायल, थाना क्षेत्र में तनाव
Amarpur, Banka | Nov 19, 2025 बांका में रास्ते से बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, 15 लोग घायल—अमरपुर थाना क्षेत्र का मामला गरमाया बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव में बुधवार को रास्ते से बाइक हटाने के विवाद ने इतना जोर पकड़ा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला अचानक उग्र हो गया और दोनों ओर से लोग भिड़ गए।