कुंडा: रामनगर नहर के पास युवक की संदिग्ध मौत, शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
लीलापुर स्थित डीह महेंदी गांव के 22 वर्षीय त्रिभुवन सरोज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बैंड पार्टी संग गए युवक का शव महेशगंज थाना क्षेत्र के रामनगर शारदा सहायक नहर के पास मिला। सोमवार सुबह 10 बजे बताया की दोस्तों ने हत्या कर शव फेंका। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार किया।