बटियागढ़ दमोह मार्ग पर बाइक चालक के अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया..घटना की सूचना पर बटियागढ़ थाना डायल 112 पुलिस मौके पर पँहुची घायल जुजु अग्रवाल निवासी हटा को इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,बटियागढ़ अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया..डॉक्टर नीलेश पटेल ने बताया कि घायल को उपचार दिया गया है।