जामा: सेवा का अधिकार सप्ताह: जामा के चार पंचायत सचिवालयों में शिविर, 1419 आवेदन प्राप्त
Jama, Dumka | Nov 26, 2025 झारखंड सरकार द्वारा संचालित सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार10 बजे से प्रखंड के सरसाबाद थानपुर भटनिया और बारा पंचायत में स्टाल लगाकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जाति प्रमाण पत्र निवासी प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र नया राशन कार्ड नया चापाकल राजस्व एवं भूमि संबंधी मामले के अलावे अन्य मुद्दों पर 1419 आवेदन प्राप्त हुए।