अजमेर: आनासागर झील में तैरता हुआ मिला मासूम का शव, हत्या या हादसे की आशंका से मची सनसनी
Ajmer, Ajmer | Sep 17, 2025 बुधवार को दोपहर 1:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर की जीवनदायनी कहीं जाने वाली आना सागर झील उसे समय सनसनी का केंद्र बन गई जब एक मासूम का सब तैरता हुआ दिखाई दिया स्थानीय लोगों ने झील में शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गोताखोर की मदद से मासूम केशव को झील के बाहर निकाल इसके बाद व जैन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया